Monday, November 25, 2019

आज मार्गशीष अमावस्या 2019 पर करें यह उपाय हों ऋण-मुक्त,पाएं समृद्धि,संतान व धन धान्य

काली कल्याणकारी!

आज मार्गशीष अमावस्या पर करें यह उपाय
हों ऋण-मुक्त,पाएं समृद्धि,संतान व धन धान्य

1.जिनका कर्ज़ न उतरता हो वे आज सुबह स्नान आदि के उपरांत गजेंद्रमोक्ष का पाठ करें और शाम को सुन्दरकाण्ड का पाठ करें, भौम अमावस्या होने के कारण आज कर्ज़ मुक्ति का विशेष दिन है।

2.संतान की इच्छा रखने वाले पति-पत्नी सुबह और शाम संतान गोपाल और विष्णुसहस्त्रनाम दोनों का पाठ करें।

3. धन की कमी और दरिद्रता से जूझ रहे व्यक्ति आज सुबह विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें और शाम को माँ लक्ष्मी की पूजा करें।

4. जिनके हर काम में बाधा पड़ जाती हो, बना बनाया काम आखिरी वक्त में बिगड़ जाता हो, किसी नए काम में विघ्न आता हो और जीवन में बहुत संघर्ष के उपरांत भी सफलता न मिलती हो या बहुत देर से मिलती हो ऐसे सभी व्यक्तियों को सुबह शिव परिवार की पूजा और दोपहर 12 बजे जल में थोड़े से तिल डालकर पितरों को तर्पण देना चाहिए तथा शाम को गरीबों को भोजन कराना चाहिए।

5. आज के दिन तुलसी के पौधे की थोड़ी सी मिट्टी और तुलसी की कुछ पत्तियां जल में मिलाकर स्नान करना चाहिए, और उपवास रखना चाहिए। ऊपर बताए गए उपायों में सुबह का मतलब सूर्योदय के एक घंटे के भीतर और शाम का मतलब सूर्यास्त के एक घंटे के अंदर के समय से लें।

शेष काली इच्छा!
#ज्योतिषडॉक्टर #आचार्यतुषारापात
#jyotishdoctor #acharyatusharapaat 

No comments:

Post a Comment

सूर्यग्रहण 26 दिसम्बर 2019 सम्पूर्ण जानकारी

सूर्यग्रहण 26 दिसम्बर 2019 काली कल्याणकारी! उपाय जानने के इच्छुक सीधे इस लंबे लेख के निचले हिस्से को पढ़ें शेष जिज्ञासु इसे पूरा पढ़ें। ...