Friday, October 11, 2019

मंगलाचरण 2

दुर्गा की दस महाविद्याओं में तीव्रतम महाविद्या, संसार के सुखों और दुःखों से उत्पन्न होने वाले बार बार दुःखों की पुनरावृत्ति का दमन महाअसुर रक्तबीज के जैसे करने वाली, जिनके क्रोध से काल भी भयभीत होता है, जिन्हें शांत करने को कालों के काल महाकाल भी धरा पर आ जाते हैं, ऐसी काल और काल (समय) से परे, सुनियोजित संहार 
से नवसंसार का सृजन करने वाली, कुलदेवी आदिशक्ति माँ काली के चरणों में, कालचक्र के अत्यन्त लघुचरण का, उन्हीं की कृपा से मापन कर सकने वाला यह दैवज्ञ तुषारापात बारम्बार नमन करता है और यह वचन देता है कि उनके दिए आदेश का मृत्युपर्यन्त पालन होगा।

#ज्योतिषडॉक्टर 
#आचार्यतुषारापात

No comments:

Post a Comment

सूर्यग्रहण 26 दिसम्बर 2019 सम्पूर्ण जानकारी

सूर्यग्रहण 26 दिसम्बर 2019 काली कल्याणकारी! उपाय जानने के इच्छुक सीधे इस लंबे लेख के निचले हिस्से को पढ़ें शेष जिज्ञासु इसे पूरा पढ़ें। ...