सुप्रभात!
अच्छा अगर पूछा जाए कि क्या तुम उठ गए? या तुम जाग गए? तो क्या दोनों में कुछ अंतर है या दोनों एक ही बात है? चलो छोड़ो ये दोनों टेढ़े प्रश्न और इस सीधे से सवाल का जवाब दो-
अगर मैं तुमसे पूछूँ कि तुम्हारे सुबह उठने की वजह क्या है,तो क्या जवाब होगा तुम्हारा?
अच्छा अगर पूछा जाए कि क्या तुम उठ गए? या तुम जाग गए? तो क्या दोनों में कुछ अंतर है या दोनों एक ही बात है? चलो छोड़ो ये दोनों टेढ़े प्रश्न और इस सीधे से सवाल का जवाब दो-
अगर मैं तुमसे पूछूँ कि तुम्हारे सुबह उठने की वजह क्या है,तो क्या जवाब होगा तुम्हारा?
कोई कहेगा कि उसे दूध लेने जाना होता है तो कोई कहेगा कि उसे सुबह उठकर पूजा अर्चना करनी होती है, कोई कहेगा उसे नित्य क्रिया के अत्यधिक दबाव के कारण उठना पड़ता है तो कोई कहेगा कि उसे हल्की सी भूख लगने पर नींद खुलती है, कोई चाय की तलब से उठता है और एक बहुत बड़ी आबादी उठती है अपने काम पर या कार्यालय या विद्यालय आदि पर सही समय पर पहुँचने के दबाव के कारण या फिर उस काम पर जाने वाले व्यक्ति के नहाने, नाश्ते, आदि की व्यवस्था करने वाले दूसरे व्यक्ति उस व्यक्ति के डेली रूटीन के दबाव में सुबह उठते हैं।
पर तुम अपने लिए कब जागे? तुम जागते हो अगर तुम उस काम के लिए उठते हो जिसमें तुम्हारी रुचि है या तुम्हें वो काम करना पसंद है । तुम उस काम के लिए जागते हो जिसमें तुम्हें महारत हासिल है या फिर तुम जागते हो दुनिया के लिए अर्थात तुम ऐसा कोई काम करने के लिए रोज अपना बिस्तर छोड़ देते हो जिससे संसार के अन्य लोगों को लाभ होगा और तुम जागते हो यदि तुम उस काम के लिए सुबह उठते हो जिससे तुम पैसा, प्रतिष्ठा और सम्मान प्राप्त करते हो।
यदि ऊपर बताई चारों बातें एक साथ तुम्हारे सुबह जागने की वजह है तो मेरे मित्र तुम्हें कोई ज्योतिषी, डॉक्टर , मनोवैज्ञानिक, मोटिवेशनल स्पीकर, गुरु आदि की आवश्यकता नहीं पर अगर ऊपर बताई चारों बातें एक साथ नहीं लागू होतीं तो तुम ठीक पेज पर हो क्योंकि कुंडली में कर्म भाव और सुख भाव एक दूसरे के ठीक सामने होते हैं और इनका सामंजस्य कैसे बिठाना है ये तुम आगे जानोगे , तब तक ऊपर बताई बातों का चिंतन करो और क्या तुम स्वयं लागू कर पा रहे हो और क्या तुमसे नहीं हो पा रहा, अभ्यास के बाद उसे नोट करना शुरू कर दो जिससे पूछते समय तुम्हें उचित मार्गदर्शन मिल सके।
काली कल्याणकारी!🙏
#ज्योतिषडॉक्टर #आचार्यतुषारापात
#ज्योतिषडॉक्टर #आचार्यतुषारापात
यह अब तक का चाहे फेसबुक पर या इस ब्लॉग पर सबसे बेहतरीन ,,,,,🙏🙏🙏💝
ReplyDelete