किसी ज्योतिषी से प्रश्न कैसे पूछें? क्यों नहीं पूरी होती कहीं माँगी गई दुआ या प्रार्थना? अपनी प्रार्थना या प्रश्न पूछने का क्या है सही तरीका? प्रार्थना, अर्जी लगाने और ज्योतिष विद्वान से प्रश्न पूछने के पाँच 5 नियम।
आचार्य जी ने एक बहुत ही सरल और संक्षिप्त विधि बताई है जिसका प्रयोग करने से आपको अपने प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर प्राप्त होंगे। यह विधि आप कहीं भी किसी से भी कोई भी प्रश्न पूछने से पहले या कहीं देव स्थान, मंदिर आदि में अपनी प्रार्थना से पहले भी आजमायेगें तो चमत्कारी लाभ आपको मिल सकता है।
'ज्योतिष डॉक्टर'
निःशुल्क ज्योतिष परामर्श केंद्र
आचार्य तुषारापात
राम राम बैंक चौराहा
अलीगंज लखनऊ
जब कभी भी आपको किसी ज्योतिषी, विद्वान, प्रोफेसर या भगवान से कोई प्रार्थना या प्रश्न करना हो तो इन नियमों का पालन कीजिये-
1. एक बार में एक ही प्रश्न अपनी सरल भाषा में कम शब्दों में करें, अधिक के लालच से बचें, यदि सिद्ध विद्वान है या सिद्ध स्थान है तो एक प्रश्न या प्रार्थना से ही कल्याण हो जाएगा।
2. सबसे पहले अपने सबसे आवश्यक प्रश्न या प्रार्थना को निश्चित करें और फिर अपनी प्रार्थना या प्रश्न को पूछने से काफी पहले से मन ही मन उसे कई बार दोहरा लें जिससे आपको उसका फ्लो और वाक्य विन्यास समझ आ जाये कि कहीं शब्दों के अर्थ से कोई दूसरा अर्थ तो नहीं निकल रहा। आप जब मन में कई बार इसे दोहराएंगे तो आपको समझ आ जायेगा कि जो आप पूछना चाहते हैं उसके लिए यह शब्द और वाक्य ठीक है, भाव वही है जो आप जानना चाह रहे हैं।
3. यदि प्रश्न लिख के पूछना हो तो प्रश्न को कई बार लिख के संतुष्ट हों जाएं।
4. अब ध्यान से पढ़िए, प्रश्न चाहे पूछना हो या चाहे मेल, व्हाट्सएप आदि के द्वारा लिख के उत्तर जानना हो तो पूछने या लिखने से ठीक पहले 5 बार गहरी गहरी साँस लें और धीरे धीरे साँस बाहर छोड़ें तथा इस दौरान अपना मन उसी प्रश्न पर स्थिर कर दें।
5. पाँच गहरी साँस लेने के बाद अपना प्रश्न पूछना छठी साँस भीतर खींचते हुए आरंभ करें और ध्यान रखें कि जब आपका प्रश्न पूर्ण हो रहा हो तब आप एकदम से अपनी साँस बाहर न छोड़ दें वरन साँस को थोड़ी देर रोक कर प्रश्न पूछने के कुछ पलों बाद धीरे धीरे छोड़ के उत्तर की प्रतीक्षा करें। प्रश्न अगर लंबा है तो प्रश्न समाप्त होने से पहले दूसरी साँस भर लें पर किसी भी अवस्था में आपकी साँस प्रश्न समाप्त होने के समय पूरी बाहर नहीं छूटनी चाहिए। साँस पूरी छोड़ के प्रश्न करना अच्छा फल नहीं देता। यही प्रक्रिया प्रश्न लिख के पूछने में भी करें।
आशा है आप इसे अपने जीवन में उतारेंगे और अन्य लोगों से यह विधि शेयर भी करेंगें।
काली कल्याणकारी!🙏
#ज्योतिषडॉक्टर #आचार्यतुषारापात
No comments:
Post a Comment