Friday, October 11, 2019

मंगलाचरण 3

जिनके दुग्ध से सिंचित यह रक्त-हाड़-माँस का शरीर एक स्वस्थ मस्तिष्क धारक हुआ, जिन्होंने जीवन में सर्वप्रथम मुझे लेखनी पकड़ाई, जिन्होंने अपने जीवन में अनगिनत कष्ट उठाते हुए भी मुझे अंकगणित, बीजगणित और आदिभाषा संस्कृत का प्रारंभिक ज्ञान कराया, जिनके आशीर्वाद से यह रक्त-हाड़-माँस-मस्तिष्क 'तुषारापात' बना , करुणा की मूरत मेरी प्रथम शिक्षिका गुरु मेरी माँ श्रीमती कामिनी सिंह के श्री चरणों में मैं उनका पुत्र तुषार सिंह अपना शीष नवाता हूँ। 

#ज्योतिषडॉक्टर 
#आचार्यतुषारापात

1 comment:

  1. पूज्य माता जी और गुरु जी को 🙏🙏

    मृत्युंजय पांडेय

    ReplyDelete

सूर्यग्रहण 26 दिसम्बर 2019 सम्पूर्ण जानकारी

सूर्यग्रहण 26 दिसम्बर 2019 काली कल्याणकारी! उपाय जानने के इच्छुक सीधे इस लंबे लेख के निचले हिस्से को पढ़ें शेष जिज्ञासु इसे पूरा पढ़ें। ...